छपरा में युवक की लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी; लोगों की लगी भीड़, पहचान में जुटी पुलिस
छपरा। बिहार के सारण जिलें के छपरा के भेल्दी मे उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे पीपल के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा गया। शव देखे जाने की खबर पर आसपास के सैकड़ों का भीड़ उमर पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन घटनास्थल के स्थान से साइकिल और चप्पल बरामद किए गए हैं। घटना सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत खरदरा गांव में एनएच 722 के किनारे पीपल के पेड़ से लटका पाया गया है। शव मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। आत्महत्या आउट हत्या को लेकर स्थानिय लोग में चर्चा जोरों पर पर है। पुलिस शव के पहचान में जुट गई है। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को गांव के कुछ लोग कृषि संबंधित कार्य के लिए खेत में जा रहे थे। तभी एनएच 722 के किनारे पोखर के समीप पीपल पर शव लटकता हुआ देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचित किया। देखते-देखते आसपास में सैकड़ों लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा चौकीदार और थाने को सूचित किया गया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने शव को पेड़ से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही शव के समीप पेड़ के पास से साइकिल और चप्पल बरामद किया गया है। पुलिस शव के पहचान के लिए स्थानीय लोगों के साथ सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। मृतक के फोटो को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करते हुए पहचान करने का सूचना प्रेषित किया जा रहा है।