December 21, 2024

उग्रवादी संगठन हमास का सुप्रीम कमांडर ईरान में ढेर, घर में घुसकर इजरायल ने मार गिराया

नई दिल्ली। फिलिस्तीन में सक्रिय उग्रवादी संगठन हमास का सुप्रीम कमांडर इस्माइल हानिये मारा गया है। उसे ईरान में ही मंगलवार देर रात को उस वक्त मार गिराया गया, जब वह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह से लौट रहे थे। ईरान की सेना रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से बयान जारी करके इसकी पुष्टि की गई है। हमास की ओर से भी इस्माइल के मारे जाने की बात कही गई है। बयान में कहा गया, ‘हम फिलिस्तीन के लोगों और अरब देश को बड़े दुख के साथ बताना चाहते हैं कि हमास की राजनीतिक विंग के नेता इस्माइल नहीं रहे। उन्हें तेहरान में उनके ठिकाने पर इजरायल ने मार डाला। यह घटना तब हुई, जब वह नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ समारोह से लौटे थे।’ इस्माइल का कत्ल गोलियां मारकर किया गया है। इस हमले में उनके कुछ सुरक्षाकर्मियों को भी गोलियां लगी हैं। इस्माइल हानिये ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचा था। वहीं हमास ने दावा किया है कि इजरायल ने इस्माइल के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक भी किया था। हमास ने इजरायल पर बीते साल 7 अक्टूबर को हमला कर दिया था। इस अटैक में करीब 1200 इजरायली मारे गए थे। इसके अलावा 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। उसके बाद से ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। ऐसे में इजरायल की ओर से इस्माइल को मार गिराना बड़ी सफलता है। यही नहीं ईरान के लिए भी यह झटका ही है क्योंकि उसकी राजधानी में इस्माइल का कत्ल हुआ है। बता दें कि हमास को ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन माना जाता है। यही नहीं इजरायल पर पिछले दिनों लेबनान से संचालित उग्रवादी ग्रुप हिजबुल्लाह ने भी मिसाइल अटैक किया था। इस हमले में 12 बच्चे मारे गए थे, जो उस वक्त फुटबॉल खेल रहे थे। हिजबुल्लाह को भी ईरान का ही समर्थन रहा है। ऐसे में इजरायल ने इस्माइल को ईरान में ही ढेर कर हमास समेत ईरान और अन्य दुश्मनों को संकेत दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed