November 22, 2024

विकट परिस्थिति से निपटने को सरकार शीघ्रताशीघ्र उपाय करे: मदन मोहन

पटना। बिहार में बाढ़ की हालत बेकाबू है तथा कई लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। राजधानी पटना की स्थिति भी बद से बदत्तर हो चुकी है। जहां उपमुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों के घरों में भी पानी घुस चुका है। जिससे बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को आना पड़ा। कौन है जिम्मेदार इस तरह की दुर्दशा के लिये, यह बात बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने पटना सदर के नकटा दियारा के बिन्द टोली गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटते हुए कही। डॉ. झा ने कहा कि इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार को शीघ्रताशीघ्र उपाय करने चाहिए। अगर पटना का ड्रेनेज सिस्टम इन 14 साल में बन गया होता तो शायद यह हमारी दुर्दशा नहीं होती। हर साल बाढ़ के कारण हमारी यह दुर्दशा होती है, लेकिन हम इससे निपटने का कोई ठोस उपाय नहीं कर पाते। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि पटना सदर के नकटा दियारा के बिन्द टोली गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में वितरित किया। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, आनन्द माधव, नागेन्द्र कुमार विकल, शशि रंजन यादव, सुश्री जयन्ती झा, प्रदुम्न यादव, ज्ञान रंजन आदि उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed