हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में उतरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार से कि भुगतान की मांग
पटना।बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बिहार के हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में सामने आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा हम सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अलग-अलग बयान में राज्य सरकार से हड़ताली शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग की है।तेजस्वी यादव ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन काटने पर नाराजगी जाहिर की है।उनका कहना है कि इस कठिन परिस्थिति में पैसा काटा जाना अनुचित है। इधर जीतन राम मांझी ने हड़ताली शिक्षकों के पक्ष में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विषय पर ध्यान दें नहीं तो कोरोना तो छोड़िए भूख से हड़ताली शिक्षकों तथा उनके परिवारों की मौत हो सकती है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षक समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर थे।लेकिन आश्वासन मिलने पर हड़ताल छोड़ काम पर वापस लौट गए।इस महामारी के दौरान उनका हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान रोका जाना न्याय संगत नहीं है। सरकार को इस प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।इसके पूर्व भी हड़ताली नियोजित शिक्षकों का महीनों का वेतन भुगतान लंबित पड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई शिक्षक संघ हड़ताल पर हैं मगर कुछ शिक्षक हड़ताल पर से वापस आ गए हैं।ऐसे में हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।हड़ताली शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं।