गोलू ने आखिरी बार मंगलवार की रात माता-पिता से की थी मोबाइल पर बातचीत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/golu-1024x576.jpg)
फुलवारी । झारखंड के रामगढ़ के रजरप्पा में वैगनआर कार व बस की आमने सामने हुई भीषण दुर्घटना के बाद कार में सवार चार दोस्तों के साथ जिंदा जलकर काल के गाल में समा चुके रानीपुर के आर्यन उर्फ गोलू ने मंगलवार की आधी रात मोबाइल से अपने पिता रवि राय व मां किरण देवी से बातचीत की थी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बेटे से माता पिता ने पूछा था कि कहां तक पहुंचल ह बॉउआ तब गोलू ने बताया था कि थोड़ी ही देर में रजरप्पा पहुंचने वाले हैं। यह आखिरी बातचीत रात करीब 11 बजे के आसपास हुई थी।
बेटे की दर्दनाक मौत से सदमे में पहुंचे भर्राए हुए आवाज में गोलू के पिता रवि ने बताया कि उन्हें क्या पता था कि अब उन्हें अपने बेटे से बात नहीं हो पाएगी। दोस्तों के साथ रजरप्पा मंदिर में पूजा करने से पहले गोलू ने घर में बताया था उसके दोस्त आलोक ने गाड़ी खरीदी है उसका ही पूजा कराने दोस्त लोग रजरप्पा मंदिर जा रहे। गोलू के पिता ने बताया की रजरप्पा मंदिर में पूजा कराने के बाद लौट रहे थे तभी सुबह-सुबह हादसा हो गया।
बेटे के शव लाने रवि झारखंड जाने के रास्ते में ज्यादा बात नहीं कर पाए व रोने लगे। किधर देर रात गोलू के घर उसकी मां और पैदल विलाप में डूबे हुए थे गोलू की मां किरण देवी ने बताया कि आखिर बार बेटे ने उससे बात की थी तब ठीक-ठाक था। गोलू की मां बेटे के साथ अनहोनी से लगातार रोये जा रही है लेकिन वह अभी भी गोलू के लौटने की टकटकी लगाए हैं।