November 22, 2024

ज्ञान भवन में आयोजित बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो के दूसरे दिन किसानो को मिली तकनीकी जानकारी

 

पटना। 25 से 27 सितम्बर, 2019 तक ज्ञान भवन में चलने वाले बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो के दूसरे दिन मुर्गीपालन किसानो के लिए दो तकनीकी सत्र आयोजित किये गए, जिनमें कुल छः विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गयी ।

पहले सत्र में सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. मनोज शुक्ला ने मुर्गी व लेयर फार्म के उचित प्रबंधन से जुड़ी जानकारी किसानो को दी। इसके बाद मुर्गीपालन में आई.बी. टीकाकरण के महत्व विषय पर चर्चा की गयी जिसके मुख्य वक्ता वेंकटेश्वरा हैचरीज के माने हुए विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश रेड्डी थे।

दूसरे सत्र में जाइडस एनिमल हेल्थ के तकनिकी विशेषज्ञ डॉ. सुशीम मुकुल रे ने किसानो को मुर्गीपालन में माइकोप्लाज्मा प्रिवेंशन पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी। इनके बाद किसानो को लेयर मे एन.डी. टीकाकरण पर जानकारी दी गयी। ग्लोबियन इंडिया के तकनिकी विशेषज्ञ डॉ. मरीचामी एस. ने इस विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी ।

सरकार द्वारा मुर्गीपालन किसानो के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर जानकारी साझा की बिहार पशु विज्ञानं विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार ने । इन्होने छोटे व सीमांत किसानो के हित की कई बातें लोगो को सामने रखीं।

दूसरे दिन के अंतिम वक्ता के रूप में एक बार फिर से डॉ. मनोज शुक्ला ने मुर्गीपालन में बायोसिक्योरिटी विषय पर किसानो के साथ परिचर्चा की।

इन तकनिकी सत्रों में बिहार के सभी जिलों से भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। सबसे उत्साहजनक बात यह रही की बिहार के अलावा झारखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के साथ ही दक्षिण भारत से भी किसानो ने शिरकत  दी ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed