सिक्किम के राज्यपाल गंगा बाबू से मिले गुरु प्रेम
बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देने की योजना पर काम कर रहा मिशन मां रक्षिता
बच्चियों के एंट्रेंस एग्जाम का पहला फॉर्म सिक्किम के गवर्नर गंगा प्रसाद को ग्रुप प्रेम ने दिया
पटना फुलवारीशरीफ(अजीत)। पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल द्वारा बच्चियों को मुफ्त शिक्षा दिए जाने के चलाए जा रहे अभियान के संदर्भ में विद्यालय निदेशक गुरु प्रेम सोमवार को पटना में सिक्किम के गवर्नर गंगा प्रसाद के घर जाकर मुलाकात की और उनका मार्गदर्शन लिया। गुरु प्रेम ने बताया कि मिशन मां रक्षिता के बैनर तले 1 लाख बच्चियों को मुफ्त शिक्षा पहली कक्षा से बारहवीं तक देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चयनित छात्राओं में 50 प्रतिशत छात्राओं को वर्ग 1 से 12वीं तक की पढ़ाई निशुल्क होगी एवं शेष 50 फ़ीसदी छात्राओं को वर्ग एक से बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए 50 फ़ीसदी शुल्क देना है। इस मिशन में शामिल होने के लिए सिर्फ पहली कक्षा के लिए ही नामांकन होगा। इसका एट्रेंस एग्जाम के लिए 31 दिसंबर 2022 तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। गुरु प्रेम ने बताया कि सोमवार को सिक्किम के गवर्नर गंगा प्रसाद से मुलाकात कर उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम का पहला फॉर्म उन्हें देकर इस योजना की शुरुआत की है। जनप्रतिनिधियों के लिए एक फॉर्म उन्होंने निशुल्क रखा है।