समस्तीपुर : बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, लॉकडाउन से पहले दिल्ली से आया था घर, पढ़ाता था ट्यूशन
समस्तीपुर । वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत के किशनपुर बैकुंठ गांव में बदमाशों ने गोली मार युवक की हत्या कर दी। गांव के बगीचा स्थित पुलिया के समीप से सोमवार की सुबह नौ बजे के बाद पुलिस ने युवक की लाश बरामद की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पुलिया के पास लाश फेंक दी थी। मृत युवक की पहचान गांव के ठीठर पासवान के पुत्र शिवजी पासवान के रूप में कई गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिवजी काफी शांत स्वभाव था। लॉकडाउन से पहले वह दिल्ली से घर आया था। ट्यूशन पढ़ा कर जीवन यापन करता था। बताया जा रहा है कि किसी ने शिवजी को सोमवार की सुबह कॉलकर घर से बुलाया था। आशंका जताई जा रही है कि घर से बुलाने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और पंचायत भवन से कुछ आगे एक गाछी के पुलिया के समीप उसकी लाश का फेंक दिया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। अभी पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। वैसे पुलिस अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।