गुलजारबाग हाट रोड में छज्जा-चबूतरा तोड़ा, 78 हजार वसूला
पटना सिटी। प्रशासन और नगर निगम का अभियान बुधवार को सीमित एरिया में चला। दरअसल महागठबंधन में शामिल दलों के द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी-पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ चौक मोड़ पर धरना दिया गया। दूसरी ओर पटना में इसी मुद्दे को लेकर वरीय अधिकारी के द्वारा मीटिंग कॉल की गई थी। इस कारण से अभियान को सीमित रखा गया। डीसीएलआर अखिलेश कुमार और निगम के सिटी अंचल के ईओ सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में निगम के मीना बाजार आफिस से निकल कर गुलजारबाग हाट तक अभियान चलाया गया।
इस दौरान अनेक लोगों का चबूतरा और छज्जा को तोड़ा गया। साथ ही दुकान में लगे साइनबोर्ड को भी तोड़ हटाया गया। इस दौरान पुलिस बल, टास्क फोर्स की टीम दल प्रभारी मनोज सिंह , रितेश रंजन आदि के साथ चौकसी करते दिखे। कोई विरोध और हंगामा भी नहीं हुआ।
1 thought on “गुलजारबाग हाट रोड में छज्जा-चबूतरा तोड़ा, 78 हजार वसूला”
Comments are closed.