पटना में अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड से मारपीट व लूटपाट, रिटायर डीएसपी के बेटे समेत दो पर एफआईआर दर्ज

पटना। संपतचक नगर परिषद वार्ड-14 एकतापुरम भोगीपुर अंतर्गत अपार्टमेन्ट छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स मे तैनात अनुसूचित जाति से आने वाले सुरक्षा गार्ड श्रवण दास पर दो बदमाशों ने हमला कर मारपीट व लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित गार्ड के शिकायत पर दो नामजद आरोपियो पर गोपालपुर थाना मे एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। श्रवण दास ने पुलिस को बताया है की वह इस अपार्टमेन्ट परिसर मे लगभग तीन वर्षो से सुरक्षा प्रहरी के रूप मे ड्यूटी पर तैनात है।भोगीपुर निवासी पूर्व डीएसपी के पुत्र कान्तेश रंजन सिंह, देवधा, धनरूआ निवासी विवेक कुमार, राजेन्द्र नगर (महमुदीचक) निवासी अनिल कुमार तीन चार अन्य लोगो के साथ आये और अपने अपने कमर मे पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट की और बलपूर्वक मोबाइल घडी एवं जेब से राशन खरीदने के लिए रखे 400 रूपया छीन लिये। जाते जाते इनलोगो ने पिटाई भी की ,आफिस मे ताला बंद कर चाभी ले गये और कहा कि पुलिस के पास गया तो जान मार देगे।घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर गार्ड गोपालपुर थाने पहूंचा और लिखित आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगाई। गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया की गार्ड के साथ मारपीट लूटपाट का मामला सामने आया है। गार्ड ने भोगीपुर निवासी पूर्व डी0 एस0 पी0 के पुत्र कान्तेश रंजन सिंह, देवधा, धनरूआ निवासी विवेक कुमार, राजेन्द्र नगर (महमुदीचक) निवासी अनिल कुमार तीन चार अन्य लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरिपियो के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।मामला सत्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

You may have missed