December 22, 2024

समस्तीपुर : अवैध रूप से कब्जा जमाए जमीन पर चला बुलडोजर, भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स तैनात, घर और दुकान ध्वस्त

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के आसपास अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण को लेकर सोनपुर रेल मंडल के सहायक अभियंता राम शोगार्थ पासवान द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। वही उन्होंने कहा कि सोनपुर रेल मंडल DRM के निर्देश पर आज शुक्रवार शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के आसपास रेल के जमीन पर कब्जा जमाने वाले दुकानदार एवं घर को ध्वस्त किया जा रहा है। वही इस कारवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी। वही इस दौरान प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान व बने घर को हटाया गया। रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार तक वर्षों से अवैध रूप से रेलवे की खाली भूमि पर घर व दुकान बनाकर रह रहे लोगों का घर व दुकान को JCB मशीन चलाकर हटाया गया। अभियान का नेतृत्व पटोरी अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने की।

वही अतिक्रमण हटाने का काम तय समय पर शुरू हुआ। इससे पूर्व दुकानदारों व रेलवे की जमीन पर अवैध रूप कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी। अतिक्रमणकारियों पर चल रही कारवाई के कारण पूरे दिन रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाका में गहमागहमी का माहौल बना रहा। रेल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वही उन्होंने कहा की दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कारवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित सेक्शन इंजीनियर विनोद कुमार, पटोरी थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, SI संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रिया कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed