सीतामढ़ी में घर मे सो रहे किराना व्यवसायी की रॉड से मारकर हत्या, घर से कुछ दूर पर मिल के पास मिला शव

सीतामढ़ी। सुरसंड थाना क्षेत्र के बखरी बाजार के पास किराना व्यवसायी की रॉड से मारकर हत्या कर दी। व्यवसायी के घर में मातम का माहौल है व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

मृतक की पहचान वार्ड संख्या 16 के लालदेव साह के बेटे राजू साह के रूप में की हुई है। परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने सोये अवस्था में ही उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों ने उसे नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की तो घर से थोड़ी दूर मिल के पास राजू मृत अवस्था में पड़ा मिला।

परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के साथ पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने व कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

You may have missed