बेगूसराय में अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या
बेगूसराय । जिले के सिंघौल ओपी क्षेत्र के नगर निगम वार्ड16 इटवा में मंगलवार रात को अपराधियों ने किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार उर्फ मुचुक(26) की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस वारदात का आसपास के लोगों को पता भी नहीं चला। डेढ़-दो घंटे बाद लोगों ने मुचुक के परिजनों को इसकी सूचना दी। देर रात सूचना मिलने पर सिंघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार व सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए अभिषेक की मां ने भी जीवित पुत्रिका (जितिया) का व्रत रखा था।
लेकिन अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुचुक की मां-बहन, भाई, पिता व रिश्तेदार गिर पड़े और रोने लगे। अभिषेक के पिता अमर शंकर कुंवर उर्फ अशोक कुंवर ने बताया कि उनका बड़ा अभिषेक जीडी कॉलेज में एमएससी का छात्र था।
दो महीने पहले ही उसने घर से थोड़ी दूरी पर किराना दुकान खोली थी। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की है।
इस घटना के बाद इटवा ग्राम में मातम पसरा हुआ है। लोगों में बढ़ते अपराध के प्रति गुस्सा भी दिख रहा है। कुछ दिन पहले जीडी कॉलेज कैंपस का एक वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें कुछ युवक हथियार के बल पर एक युवक के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहे थे। इसमें से एक आरोपित इटवा का रहने वाला है। लोगों को अंदेशा है कि कहीं इस हत्याकांड के पीछे जीडी कॉलेज प्रकरण तो नहीं है। वहीं अभिषेक अविवाहित था।
कहीं हत्याकांड के पीछे कोई प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं है। सिंघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए थे।
पूरे मामले की जांच की जा रही है। हत्या के पीछे के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई न कोई सुराग पुलिस के हाथ लगेगा।