November 8, 2024

गया में किराना व्यवसायी की सिर कुचलकर हत्या, सीढ़ियों से घर के अंदर घुसे अपराधी, दिया वारदात को अंजाम

गया। परैया प्रखंड के कष्ठा स्टेशन के पास अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की सिर कुचलकर हत्या कर दी। छत पर चढ़ने के लिए बाहर बनी सीढ़ियों से घर के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। घरवालों को इस बात की खबर तब लगी जब दुकान के बाहर ग्राहक आए और दरवाजा खटखटाने लगे। घर में सोए दुकानदार का बेटा दुकान में पहुंचा तो हक्का-बक्का रह गया। खून से लथपथ पिता का शव दुकान के अंदर पड़ा था। सिर कुचला हुआ था और चारों ओर खून पसरा था।

मृतक की पहचान परैया के डुमरा गांव के रहनेवाले दिनेश साव (55 साल) के रूप में की गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही परैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परैया थाना प्रभारी फहीम आजाद ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा।

दिनेश साव की किराने की दुकान है। बीते कुछ सालों से वह घर के बाहर दुकान चलाते हैं। बुधवार रात आठ बजे वह खाना खाकर दुकान में सोने चले आए। इसी दौरान देर रात अपराधी सीढ़ियों से घर के अंदर घुसे और दिनेश पर वार कर दिया। दुकान में सारे सामान बिखरे पड़े हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों से दिनेश ने हाथापाई भी की। इसके बाद अपराधियों ने बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

इस बात की खबर घरवालों को तब लगी जब दुकान पर ग्राहक पहुंचे और आवाज लगाने लगे। घर में सोया बेटा प्रभाकर दुकान पर पहुंचा। जैसे ही वह अंदर घुसा वहां का नजारा देख बदहवाश घर की ओर भागा। उसके पिता का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। दुकान के दर-ओ- दीवार पर खून के निशान थे। अपने पिता को ऐसे जमीन पर पड़ा देख वह चिल्लाता हुआ बाहर निकला। शोर सुनकर स्थानीय लोग और घरवाले दौड़े आए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed