December 22, 2024

पालीगंज में हाई वोल्टेज विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक जख्मी

पटना। पालीगंज शुक्रवार की रात अनुमंडल क्षेत्र के इमामगंज थाना अंतर्गत मुंगीला गांव के टोला रामरुच बिगहा स्थित एक गोशाला के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिधुत धारा प्रवाहित तार टूट जाने से गोशाला में बंधी एक गाय की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात पालीगंज अनुमंडल के इमामगंज थाना अंतर्गत मुंगीला गांव के टोला रामरुच विगहा निवासी आमेन्द्र यादव गोशाला में अपनी गायों को बांधकर गहरी नींद में सोया था। जिसके दौरान गोशाला के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विधुत धारा प्रवाहित तार टूटकर गोशाला के ऊपर गिर पड़ा। वही इस घटना के बाद पूरे गौशाला में बिजली रेंगने लगी। वही गौशाला के अंदर गहरी नींद में सो रहे आमेन्द्र यादव को करंट के झटका लगते ही भाग निकला। जिसके द्वारा शोरगुल मचाने के बाद बिजली काटी गई। तब तक गौशाला में बंधी एक गाय की मौत हो गई। वही 2 घायल अवस्था मे गायो को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। वही घटना की सूचना रात्रि में ही इमामगंज थाने की पुलिस को दी गई। वही पीड़ित व सजे परिजनों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग किया है। वही इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया। बिजली के करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई है। वही, दो गाय व गौ पालक एक युवक जख्मी हो गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed