राजधानी पटना में नाले के ऊपर होगा शानदार रोड और ब्रिज निर्माण, जानें पूरा मामला
पटना। राजधानी पटना में पटना जिला प्रशासन नालों के ऊपर सड़क बनाने की संभावनाओं को तलाशने में जुट गया हैं। इसी कड़ी बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि रेलवे ओवर ब्रिज, आरओबी और रोपवे बनाने के लिए हमारी प्राथमिकता हैं लेकिन, उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी पटना के विभिन्न नालों के ऊपर शानदार सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके के लिए राजधानी सर्वे का काम किया जाएगा और इसके साथ साथ इनके निर्माण की संभावनाओं की भी तलाश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के कुर्जी नाला बादशाही नाला और सैदपुर नाला एवं बाबा चौक से अटल पथ के ऊपर सड़क बनाने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा हैं और नाले के ऊपर सड़क बनाने की संभावनाओं की तलाश किया जाएगा। इसके अलावा पटना शहर में निर्मित फ्लाईओवर के नीचे वाले भाग का सुंदरीकरण के साथ साथ जन सुविधा विकास करने हेतु सभी विकल्पों पर कार्य किए जाएंगे।