December 25, 2024

सीतामढ़ी में संपत्ति विवाद में दादी और चाचा ने बच्चों को दिया जहर, बच्ची की मौत, भाई गंभीर

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में भाई-बहन को जहर देने का मामला सामने आया है। जहर के कारण 7 साल की बच्ची कीर्ति कुमारी की मौत हो गई, वहीं उसके भाई कृष कुमार (8) की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। बच्चों की मां गुड्डी देवी ने अपनी सास और देवर पर बच्चों को जहर देने का आरोप लगाया है। मां का कहना है,’परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद था। इसी कारण से सास और देवर ने पहले ही बच्चों को मारने की धमकी दी थी। उन्होंने चूड़ा-दही में जहर मिलाकर बच्चों को खिला दिया। मामला रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव का है। जहां के निवासी मुकेश साह की बेटी की मौत हुई है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा और रीगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है।
जमीन विवाद को लेकर खिलाया जहर
बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता मुकेश साह, चाचा कमलेश कुमार और दादी सीता देवी के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिससे परिवार में अक्सर विवाद होते रहता था। वहीं घटना के समय बच्चों की मां घास काटने के लिए बाहर गई हुई थी। जहां जानकारी मिलने पर वो घर पहुंची। तब घर में दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की मां ने पुलिस के सामने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर रामकृष्ण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की मां और अन्य परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और विभिन्न बयानों को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। मृतक की मां और अन्य परिवार के लोग अलग-अलग बयान दे रहे हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं चिकित्सक ने ने दोनों बच्चों को जहर खिलाने की पुष्टि की है।
सास और देवर ने दी थी धमकी
मृतका की मां गुड्डी देवी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर शनिवार को रीगा सीओ के समक्ष सुनवाई थी। जिसमें जमीन संबंधी सभी जानकारी देने के बाद अगली सुनवाई की तारीख मंगलवार की दी गई थी। जिसको लेकर सास सीता देवी और देवर कमलेश ने धमकी दी थी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed