November 8, 2024

नालंदा में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत, कहा-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होगी जातिगत जनगणना

नालंदा । जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को नालंदा पहुंचे। जिले में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने को की जा रही है।

समाज के सभी वर्ग के लोग इस पार्टी में शामिल हैं और सब के एकजुटता को रखते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाना है। जातीय जनगणना पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसे करवाया जाएगा।

जिसे लेकर उनके हाथों को मजबूत करने के लिए यह यात्रा किया जा रहा है। पटना से जैसे ही यात्रा नालंदा पहुंची, ढोल नगाड़ों के साथ जगह-जगह सैकड़ों कार्यकर्ता नेता की अगुवाई में सड़कों पर घंटों खड़े रहे।

इस मौके पर नूरसराय के चरुई बेलदारी पर हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने अपने समर्थकों के साथ उपेंद्र कुशवाहा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इंजीनियर सुनील ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और इससे निश्चित रूप से पार्टी और मजबूत होगी। हर वर्ग के लोग इस पार्टी पर आस्था जता रहे हैं और आने वाले समय में यह पार्टी बिहार में एक नंबर की पार्टी बनेगी।

इस मौके पर सोनू कुशवाहा, हिमांशु पटेल, पूर्व एमएलसी राजू यादव, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, परमेश्वर महतो, नारायण यादव, पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में लगे रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed