December 24, 2024

नवनिर्मित प्राचीन देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

मसौढ़ी, (पटना)। राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल के स्थानीय वार्ड नं 24 स्थित कुम्हार टोली मुहल्ले में गुरुवार को नवनिर्मित प्राचीन देवी मंदिर और मां भगवती मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 1001 महिलाएं माथा पर कलश लेकर मंदिर से यात्रा की शुरुआत की जो स्टेशन रोड, मेन रोड होते हुए मणीचक धाम पहुंची और वहां से जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए फिर महायज्ञ स्थल पर पहुंची। आगे-आगे घुड़सवार, उसके पीछे ढोल मंजीरा और सबसे पीछे डीजे की धुन पर थिकरते श्रद्धालुओं की झुंड कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। गर्मी से राहत के मणिचक मोड़ पर भाजपा युवा नेता रजनीश भारती व रवि कुमार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की भी व्यवस्था की गई थी। ताकि कलश उठाने वाली महिलाओं को समस्या न हो। यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद सात दिवसीय महायज्ञ का अनुष्ठान प्रारंभ किया गया।इसको लेकर यज्ञ कमेटी के संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मातारानी भगवती के प्राण प्रतिष्ठा व नवनिर्मित मंदिर को लेकर कलश यात्रा निकाली गई है।यह कार्यक्रम 9अप्रैल से शुरू हो गई है। 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 11अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई है। इसके अलावा बनारस और अयोध्या से आए हुए ब्राह्मणों के द्वारा प्रवचन कीर्तन कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं 16 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल शर्मा विजय चंद्रवंशी चंदन कुमार संजय कुमार विश्वरंजन सिंह मनीष कुमार चंद्रवंशी स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रेम कुमार चिंटू शर्मा राहुल कुमार संजय यादव राजेश कुमार गांधी कुमार पवन कुमार उपेंद्र सिंह संजय सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed