December 16, 2024

PATNA : फुलवारीशरीफ में रामनवमी पर निकली भव्य कलश यात्रा

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ के चौहरमल नगर से रामनवमी को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा आयोजक चन्दन कुमार ने बताया कि कलश यात्रा में करीब 201 कलश लिए रंगबिरंगे परिधान में महिला एवं  कुंआरी कन्याएं एनआईसी घाट से कलश में जल भरकर पुन: वापस चौहटमर नगर देवी स्थान पर पहुंची। इस मौके पर सभी श्रद्धालु सिर पर कलश लिए बड़े उत्साह के साथ नगर भ्रमण किए। इस बीच श्रद्धालु भक्ती गीतों बैंड के धुन पर श्रद्धालु भक्ती भाव में झूमते दिखे। वही खोजा इमली के पास भावी सभापति उमीदवार फुलवारी नगर परिसद देवेंद्र प्रसाद ने कलश यात्रा में शामिल लोगों को फूलमाला पहनाकर  स्वागत किया. इस मौके पर समाजसेवी आशीष राज, चन्दन कुमार , अजय कुमार गोपाल कुमार आदि मौजूद होकर कलश यात्रा को सफल बनाया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed