बिहार में स्नातक पास छात्राओं को जल्द मिलेंगे 50 हजार रुपये, ई-कल्याण के पोर्टल पर जल्द शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
पटना। बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रही छात्राओं के लिए राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बिहार के सरकारी विश्वविद्यालयों से स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद प्रोत्साहन के रूप में छात्राओं को राज्य सरकार 50-50 हजार रुपए उपलब्ध कराती है। या प्रोत्साहन राशि छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिया जाता है इसी योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग के ई-कल्याण के पोर्टल के द्वारा वेबसाइट खोल दिया जाएगा जहां छात्राएं ऑनलाइन रूप में जाकर आवेदन कर सकेंगे और इस योजना का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि हाल ही के दिनों में पाटलिपुत्र तथा अन्य विश्वविद्यालयों ने अपने अंतिम वर्ष के स्नातक का रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद अब छात्राएं इस योजना के अंतर्गत आवेदन देकर लाभ ले सकेंगे। बिहार में बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पहले से चली आ रही है। इस योजना के तहत स्नातक करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से 25-25 हजार रुपए दिए जाते थे। यह राशि अब बढ़ाकर 50 हज़ार रुपए कर दी गई है। योजना के तहत यह राशि सीधे छात्राओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। राज्य के शिक्षा विभाग ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए करीब 40 करोड़ रुपए अलॉट किए है।
वही राज्य सरकार के तय स्टैंडर्ड्स के अनुसार यह राशि केवल उन्हीं छात्राओं को मिलती है जिन्होनें राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। साथ ही योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं का बैंक में अकाउंट होना चाहिए। योजना के तहत लाभ पाने के लिए छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सबसे महत्वपूर्ण है। वही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्राओं को http://edudbt.bih.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान छात्राओं को अपने विश्वविद्यालय संबंधी डिटेल को वहां भरना होगा। आवेदन को अंतिम रूप देने के बाद आवेदन आपके विश्वविद्यालय में जांच के लिए जाएगा। जांच होने के बाद 50000 की राशि डीबीटी द्वारा सीधा छात्राओं के बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।