February 24, 2025

बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज से संभालेंगे कार्यभार, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे शपथ

पटना। लगभग तीन साल से भी ज्यादा समय तक बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब मेघालय के राज्यपाल बने फागू चौहान के लिए बीते गुरूवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसके बाद अब आज बिहार के नए राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। बिहार के नए राज्यपाल को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें राजभवन के राजेन्द्र मंडप में शपथ दिलवाएंगे। आज दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में नए राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नए राज्यपाल के शपथ समारोह के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी, बिहार सरकार में शामिल मंत्रिगण और अन्य लोगों की मौजूदगी रहेगी। बिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं। बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वो हिमाचल के राज्यपाल थे। विश्वनाथ अर्लेकर गोवा सरकार में ही वन पर्यावरण मंत्री के साथ-साथ पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं।

You may have missed