November 22, 2024

सीनियर एशियन सैबो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली बिहार की बेटियों से राज्यपाल ने की मुलाकात, किया सम्मानित

पटना। कजाकिस्तान में आयोजित सीनियर एशियन सैबो चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर बिहार की दो बेटियों ने कांस्य पदक जीत कर देश का गौरव और मान बढ़ाया। दोनों खिलाड़ी को खेल प्राधिकरण की तरफ से खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था। कल गुरुवार को इन दोनों खिलाड़ियों को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने बिहार की दोनों बेटियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। पटना की अभिलाषा कुमारी ने 54 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। जबकि भागलपुर की चांदनी कुमारी ने वर्ल्ड जुजुत्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। इन दोनों खिलाड़ियों को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से आयोजित खेल सम्मान समारोह में मोमेंटो और नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। राज्यपाल से सम्मानित होने के समय बिहार जुजित्सू संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे। बता दें कि बिहार के खिलाड़ी खेल में रुचि दिखा रहे हैं जिसका नतीजा है कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश का मान सम्मान बढ़ाने के साथ अपने राज्य का भी मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बिहार राज खेल प्राधिकरण के तरफ से खेल और खिलाड़ियों को लेकर के कई योजनाएं चलाई जा रही है। खेल ग्राउंड पर भी विशेष काम किया जा रहा है और आने वाले समय में खेल प्रोत्साहन योजना की भी तैयारी खेल प्राधिकरण की तरफ से की गई है, जिससे कि खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति खेल छात्रवृत्ति योजना भी दी जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed