December 4, 2024

बिहार में पूरी तरह से खत्म हो चुका नीतीश सरकार का इकबाल : अरुण यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने मधेपुरा के एडीएम शिशिर कुमार द्वारा बी.पी. मंडल इंदौर स्टेडियम, मधेपुरा में बैंडमिंटन खेलने के दौरान खिलाड़ियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जाने की घटना का घोर निंदा करते हुए कहा कि दो दिन बीत जाने के बावजूद मधेपुरा एडीएम पर सरकार के तरफ से अभी तक किसी भी तरह का कोई कार्रवाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि राज्य में अफसरशाही चरम पर है। शासन का खौफ अधिकारियों और अपराधियों के मन से खत्म हो चुका है। बिहार में नीतीश सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। राज्य की जनता भगवान भरोसे है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार में 17 महीनों के अल्प सेवाकाल में राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल विभाग बनाया,प्रथम बार बिहार में नयी खेल नीति अन्तर्गत“ मेडल लाओ-नौकरी पाओ” योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत युवाओं को नौकरी दी गई। विभिन्न विभागों में 5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली। राज्य की जनता से जुड़े अनेकों विकासोन्मुख कार्य हुए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार जाते ही राज्य की सारी व्यवस्था बेपटरी हो गई। बिहार में जदयू और भाजपा की घालमेल वाली सत्ता संरक्षित शिक्षा माफियाओं ने पेपर लीक और परीक्षा में धांधली का धंधा शुरू कर दिया। राज्य की जनता का नीतीश सरकार से मोह भंग हो गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed