शिक्षक अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाङ करना बंद करे राज्य सरकार : राजेश भट्ट
पटना। लोजपा (रा) ने मौजूदा सरकार पर शिक्षक अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाङ करने का आरोप लगाया है। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती को लेकर पूरी तरह भ्रमित है, आए दिन शिक्षक नियामवली में बदलाव कर नित्य नये प्रयोग कर रही है। जिससे शिक्षक अभ्यर्थियो का धैर्य खत्म होता दिख रहा है, लगातार सरकार शिक्षकों को इरादतन परेशान कर रही है। बिना मुकम्मल तैयारी के कभी सरकार सर्वाच्च न्यायालय में SLP दायर करती है और बिना किसी कारण बताये उसे पुर्नवापस ले लेती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार जिस तरह से प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ राजनिति कर रही है वह कही से न्यायोचित नहीं है। भट्ट ने राज्य सरकार को कङे शब्दों में चेतावनी दी है कि शिक्षकों की धैर्य की परीक्षा ना ले क्योकि आप छात्र आंदोलन प्रदेश के युवाओं के ताकत को बखुबी जानते है क्योकि आप छात्र आंदोलन से सत्त्ता के सिंहासन पर आसीन हुए है। भट्ट ने आगे मुख्यमंत्री से अपील की है कि शिक्षक अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाङ बंद करे और शिक्षकों को अविलम्ब बहाल करे।