February 5, 2025

भागलपुर में शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, बोले- ब्लैक में शराब का धंधा कर रही बिहार सरकार

भागलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ब्लैक में शराब बेच रही है। सरकार टीचर को बंधुआ मजदूर समझ रही है। भागलपुर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से लगातार तुगलकी फरमान जारी हो रहा है। एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार शिक्षा विभाग को सुधारने में लगे हुए हैं। मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं चाहता हूं कि बच्चे ससमय स्कूल आए। शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर स्कूल आए। वहीं उन्होंने आगे बताया कि बच्चों की संख्या को देखते हुए क्लास रूम की व्यवस्था हो। बिहार के शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने का काम दिया जाए। बिहार सरकार टीचर को बंधुआ मजदूर समझ रही है। शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में बीजेपी के पास शिक्षा विभाग होता तो आज देश में नंबर वन पर बिहार की शिक्षा होती। वहीं उन्होंने अपने कार्यों को भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गिनाया। सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार पर ब्लैक में शराब बेचने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार शराबबंदी के समर्थन में है, लेकिन बिहार सरकार जो ब्लैक में शराब बेच रही है। उसके समर्थन में कोई नहीं है। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे बताया कि सरकार शराब की कालाबाजारी कर रहे है। बिहार सरकार को होम डिलीवरी की जानकारी नहीं है, तो बीजेपी होम डिलीवरी की जानकारी बिहार सरकार को बिना सर्वे किए उपलब्ध कराएंगे।

You may have missed