December 22, 2024

दुगार्पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग पर बिहार में मचा सियासी बवाल, गिरिराज सिंह बोले- हिंदू विरोधी है नीतीश सरकार

पटना। बिहार समेत देशभर में शारदीय नवरात्र के मौके पर माता दुर्गा का पंडाल सजना शुरू हो गया है। 15 अक्टूबर यानी रविवार से दुर्गा पूजा की शुरूआत होगी। लेकिन बिहार में दुगार्पूजा के बीच शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसे हिंदू धर्म से जोड़कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। आईपीआरडी द्वारा बिहार के गया जिले में शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग होनी है। यह ट्रेनिंग 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर यानी छह दिन चलेगी। इसके लिए एससीईआरटी ने पत्र भी जारी कर दिया है। इसी बीच दुर्गा पूजा की भी शुरूआत हो रही है। दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होकर, 24 अक्टूबर के दिन माता के विसर्जन के साथ संपन्न होगी। वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद रामकृपाल यादव के साथ-साथ आज कई बीजेपी के नेता राजभवन पहुंचे, राज्यपाल से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तुगलकी सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है, बिहार में मंदिर तोड़ दिए जाते हैं उदाहरण के रूप में बेगूसराय का मामले का हमने जिक्र किया, इस मामले में चार दर्जन हिंदुओं को सरकार ने केस में फंसा कर जेल भेज दिया है। दुर्गा पूजा में भी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जबकि शुक्रवार को जुम्मे के दिन छुट्टी दे दी जाती है और मुस्लिम के किसी भी पर्व में छुट्टी दी जाती है, लेकिन दुगार्पूजा में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बेगूसराय समेत पूरे बिहार में लव जिहाद के मामला बढ़ते जा रहा है सरकार के संरक्षण में पीएफआई बैन लगने के बाद भी अपना पांव पसार रहा है, बिहार में कट्टरपंथी तुगलककी सरकार है यह सोचती है मुसलमान का वोट लो और हिंदुओं को जाति में बांट दो, हिंदुओं अब एक होने का समय आ गया है और अपने रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा इस सरकार के सामने। शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग करना होगा। यह आदेश तब जारी हो रहा है जब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है। 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। इस बीच 12 अक्टूबर को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में सरकार ने पहले तो छुट्टी कम कर दी, उससे भी मन नहीं भरा तो दुगार्पूजा के बीच शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जा रही है। बीजेपी ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed