गया में भूमि विवाद को लेकर आपस में भिड़ें गोतिया भाई : लाठी-डंडे से मार किया लहूलुहान, महिला सहित 8 लोग जख्मी
गया। बिहार के गया जिले के कोठी इमामगंज के सलैया थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर भाइयों के बीच जबरदस्त हिंसक झड़प व मारपीट हुई। जिसमें 8 लोग जख्मी हो गए। सभी मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती हैं। वही घायल में में महिलाएं भी शामिल है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही इस मारपीट के मामले में नक्सली संगठन का भी नाम आ रहा है। वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रात में नक्सली नेता विनय यादव ने फोन कर घर द्वार, जमीन जायदाद सभी को छोड़कर चले जाने की बात कही थी। वही इसके बाद सुबह गोतिया भाई ने पूरे परिवार को लाठी भाला गड़ासा से मार कर लहूलुहान कर दिया। उदय कुमार का कहना है कि पूर्वजों की जमीन हमारे हिस्से में है। उस जमीन पर हम अपना मवेशी वर्षों से बांधते चले आ रहे हैं। उसी जमीन को लेकर गोतिया भाई से विवाद चला आ रहा है। पूर्व में कई स्तर पर सुलहनामा भी हुआ है लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। सोमवार की सुबह-सुबह उस जमीन पर राइफल बंदूक के साथ लोग आए और हमारे पूरे परिवार के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया।
5 पुरुष व 3 महिलाएं गम्भीर रूप से जख्मी
वही इस हमले में हमारे परिवार के 5 पुरुष व 3 महिलाएं गम्भीर जख्मी हो गईं। पीड़ित ने बताया कि गनीमत रही कि हमलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वही इस मौके पर पुलिस तुरंत आई पर उससे पहले हमलावर भाग गए। उदय का कहना है कि पुलिस नहीं आती तो वे हमारे पूरे परिवार को जान से मार देते। वहीं, सलैया थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल मारपीट करने वाले लोग फरार हैं।