गोपालगंज- शिक्षा विभाग के लिपिक की गोली मारकर हत्या,फर्जी शिक्षकों का मामला उठाया था

गोपालगंज।बिहार में अपराधियों का कोहराम कायम है।अपराधी नित्य दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।आज प्रदेश के गोपालगंज जिले में शिक्षा विभाग के एक क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।विधि व्यवस्था के मामले में पहले से डिस्टर्ब चल रहे गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हत्या के इस संगीन वारदात को अंजाम दिया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षा विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत अजय कुमार मिस्र जिले में लंबे समय से फर्जी नियोजन तथा फर्जी शिक्षक बहाली के खिलाफ अभियान चलाए हुए थे।जिससे जिले के कई शिक्षा माफिया उसके जान के दुश्मन बन गए थे।कहा जा रहा है की क्लर्क अजय कुमार मिश्र की हत्या इसी कारण से हुई है।दरअसल जिले में फर्जी शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई थी। जिसके खिलाफ अजय कुमार मिश्र डीपीओ के साथ मिलकर निगरानी विभाग को सूचित किए थे।पूरे मामले की जांच होने वाली थी।इसलिए समझा जा रहा है कि माफियाओं ने उनकी हत्या करवा दी। अपराधियों ने थावे के लछवार में अजय कुमार मिश्र की गोली मारकर हत्या की। गोली से घायल अजय कुमार को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। इस घटना में लापरवाही का आरोप को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है।
