गोपालगंज-पूर्व उपमुखिया पुत्र की सरेआम गोली मारकर हत्या,परिजनों में मचा कोहराम
गोपलगंज।(शैलेश तिवारी)गोपालगंज जिले के फुलवरीयां थाना क्षेत्र के गणेश स्थान माझा निवासी अशोक राय के 45 वर्षीय पुत्र संतोष राय की अफज़ल मोड़ के पास अपराधियों द्वारा गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी । मृतक संतोष राय का शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव में पहुँचते ही कोहराम मच गया । चारों तरफ चीख पुकार मचने लगी । मृतक की पत्नी टुनी कुमारी व 13 वर्षीय पुत्र प्रियांशू कुमार और पुत्री गुनगुन कुमारी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
वही मां रो रो कर बेहोश हो जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह संतोष अपने घर से अफज़ल मोड़ पर दाढ़ी बनवाने तथा कुछ और काम से गये हुए थे। सैलून की दुकान पर दाढ़ी बनवाने के लिए खड़े थे उसी समय अपाची बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उनको गोली मार दी । पहली गोली उनके बगल से होती हुई निकल गयी लेकिन दुसरी गोली उनके सर पर लगी । गोली लगते वो गिर गये और तडपने लगे घटना को अंजाम दे कर अपराधी फरार हो गये।किस कारण घटना को अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर पुलिस छान बीन मे जूट गयी हैं।उधर एसपी मनोज तिवारी ने घटना स्थल पर पहुँच कर घटना से संबंधित जानकारी पुलिस पदाधिकारीयों से लिए और बताए कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।