February 23, 2025

गोपालगंज- गंडक विभाग कि लापरवाही दे रही है हादसे को दावत :

मिरगंज समौर मार्ग पर सदियों पुराना पुल आये दिन राहगीरो को देते हैं हादसे को दावत, आप को बता दें उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली यह मार्ग पर परसौनी गाँव के पास गंडक नहर पे बना यह पुल परसही पुल के नाम से जाना जाता है। इस पुल पर आये दिन हादसे होते रहते हैं।
कितनी बार तो आने जाने वाली गाड़ियां नहर मे ही गीर जाती है जिसके कारण लोगों को अपनी जान गवानी पडती है परसौनी गाँव में रहने वाले लोगों से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि अभी तक सैकड़ों लोगों कि जाने जा चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है। कि बहुत बार प्रशासन को सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक प्रशासन यहाँ देखने तक नहीं आया । गंडक विभाग का कोई भी कर्मचारी यहाँ कार्यरत नहीं है।जो कर्मचारी कार्यरत थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद यहाँ कोई कर्मचारी नहीं आया जिससे गंडक विभाग कि लापरवाही साफ साफ उजागर होती दिख रही है।

You may have missed