November 22, 2024

विजय चौधरी बोले- हैसियत के अनुसार सीट मिले तो इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा होगा

पटना। आगमी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में ‘इंडिया गठबंधन’ के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझ नहीं रहा है। नीतीश की पार्टी जदयू की तरफ से लगातार सीट बटवारा को लेकर अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की जा रही है। नीतीश के करीबी JDU के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जदयू कोई भी बात बिना आधार और बिना मतलब नहीं बोलती है। जदयू शुरू से कहते आई है कि जल्दी से सीट शेयरिंग पर बात होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि पहले भी JDU के हमारे 17 उम्मीदवार 2019 में चुनाव लड़े थे, जिसमें 16 सीट पर जीत हुई। विजय चौधरी के इस बात से साफ है कि जदयू 17 सीट से कम पर मानने वाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन के बीच तभी तालमेल सही से रहता है, जब सीटों का बंटवारा सही से हो जाए। विजय चौधरी ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच जिसकी जितनी हैसियत है, उसके अनुसार उसको सीट दे दिया जाए। बता दें कि, इंडिया गठबंधन का पटना, बेंगलुरु, दिल्ली सहित तमाम जगह बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक न ही संयोजक व न ही सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हुआ है। पिछली बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनवरी माह में सीट शेयरिंग तय कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। जदयू व राजद के नेता अपनी सीट को लेकर दावा कर रहे हैं। अब देखना है कि कांग्रेस और CPI की ओर से क्या फैसला होता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed