February 22, 2025

शराब पीने को रुपया नहीं देने पर मारी गोली

पटना सिटी। मालसलामी थाना एरिया में शराब पीने के लिए रुपया नहीं दिए जाने पर पिस्तौल सटा कर धमकाया गया। जब व्यक्ति ने विरोध किया, तो उसे गोली मार कर घायल कर दिया गया और जेब से रुपया निकाल कर अपराधी फरार हो गया। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के शाहदरा की 29 अक्टूबर शाम की है। राहुल कुमार अपने दोस्त बंटी के साथ बुलेट से शाहदरा में लिट्टी खाने के लिए निकला। वह उस दुकान पर पहुंचकर लिट्टी खा रहा था कि इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल से मोनू यादव पहुंचा। उसने राहुल से शराब पीने के लिए 500 रुपया की मांग की। जब राहुल ने रुपया देने से मना कर दिया, तो मोनू ने पिस्टल निकालकर उसे धमकी देने लगा। जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो मोनू ने गोली चला दी। गोली राहुल के बाएं पैर की एड़ी में लगा। इसके बाद मोनू यादव राहुल के जेब से पांच हजार रुपया निकाल कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। घटना के बाद राहुल अपने दोस्त बंटी के साथ नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। यहां वह इलाज करा रहा है। इस संबंध में मालसलामी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि घायल का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मोनू यादव फरार है। वह जलकद्दरबाग का रहने वाला है।

You may have missed