December 22, 2024

पालीगंज सोना लूटकांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, 182 ग्राम सोना जब्त

पटना। पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने की पुलिस ने सोना लूटकांड के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सोना लूट गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस की माने तो अभी भी इस गिरोह के चार सदस्य फरार हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने बताया कि इसी वर्ष अगस्त महीने में सिगोड़ी निवासी स्वर्णकार श्रवण कुमार नरौली पूल के पास बदमाशों ने अपना शिकार बनाया था। तब छह की संख्या में रहे बदमाशों ने श्रवण कुमार से तकरीबन सोलह लाख रुपए की कीमती सोना और आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। तब से पुलिस उन बदमाशों के पीछे लगी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि आपराधिक प्रवृति के कुछ लड़के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में देखे गए हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जांबाज अधिकारियों और जवानों की टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाई। इसमें पुलिस को सफलता भी मिली और दो बदमाश सरकुना निवासी पप्पू उर्फ रौशन और रविंद्र कुमार को पकड़ लिया गया। उनके पास से पुलिस ने 182 ग्राम सोना के साथ लूट कांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाए गए दो अपाची बाइक को भी जब्त कर थाने ले आई। पूछताछ करने के बाद पकड़े गए बदमाशों ने श्रवण स्वर्णकार से सोना लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के अलावा इस लूट कांड में चार अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात पुलिस को बताया है।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, फरार चार अन्य लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed