गहने पहनने की आजादी: पटना में यहां से खरीदें इंश्योरेंस से लैस सोने-हीरे

पटना। 13 साल पुरानी डायमंड कंपनी डिवाइन सॉलिटेयर्स और राजधानी के प्रमुख ज्वेलरी दुकानों में शुमार हथुआ मार्केट स्थित रत्नालय ज्वेलर्स ने साझेदारी की है। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिवाइन सॉलिटेयर्स के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर जिग्नेश मेहता, रत्नालय ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर नागेंद्र केसरी और डायरेक्टर ऑपरेशन साकेत केसरी ने उक्त साझेदारी की घोषणा की। साथ ही साथ रत्नालय ज्वेलर्स स्टोर में डिवाइन सॉलिटेयर्स का शुभारंभ भी हुआ और राजधानीवासियों को दिवाली के मौके पर 5 दिनों के लिए डायमंड की खरीद पर आकर्षक ऑफर भी पेश किया है। जिसमें बाय वन गेट टू का ऑफर दिया जा रहा है।

इन सबों के बीच एक खास बात यह है कि रत्नालय ज्वेलर्स ने महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास जगाने का काम किया है। खो जाने, चोरी हो जाने, छिन जाने के डर से अधिकांश महिलाएं सोने के गहने पहनने से डरती हैं लेकिन रत्नालय ज्वेलर्स ने उनके अंदर के डर को काफी हद तक दूर किया है ताकि महिलाएं भी बेफिक्र होकर सोने के गहने पहने और आजादी के साथ जिएं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसी क्या बात है तो हम यहां बताते हैं कि रत्नालय ज्वेलर्स उपभोक्ताओं को डायमंड-सोने के जेवर पर मुफ्त इंश्योरेंस सेवा दे रहा है, जो राजधानी के गृहिणियों के लिए स्पेशल सरप्राइस से कम नहीं है। नागेंद्र केसरी ने बताया कि रत्नालय ज्वेलर्स की ओर से डेढ़ महीने पहले से उपभोक्ताओं को यह इंश्योरेंस सेवा उपलब्ध करायी जा रही है, जिसका कोई अलग से चार्ज उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सोना-डायमंड खरीद तो लेते हैं लेकिन उसे पहन कर बाहर निकलने से कतराते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी कर उपभोक्ताओं को सोना-हीरा पर इंश्योरेंस उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोग अब हीरे जवाहरात को तिजोरी में रखने के बजाय पहनकर आजादी के साथ घूम सकें।
वहीं डिवाइन सॉलिटेयर्स के संस्थापक जिग्नेश मेहता ने बताया कि ब्रांड ने भारत के 82 शहरों में 75 ज्वेलर्स के साथ साझेदारी की है, जिसमें पटना में दो है और देश भर में 154 स्टोर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ब्रांड की पहुंच यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड तक है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से सेंसेक्स और सोने का भाव उतरता और चढ़ता है। उसी तरह हीरे का भी भाव उतरता और चढ़ता है लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता है। उन्होंने कहा कि 2010 से ओवर ऑल एवरेज हीरे का भाव डबल हो चुके हैं और इसके भाव सोने की तरह ही भाव घटते-बढ़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि डिवाइन सॉलिटेयर्स ने ट्रांसपेरेंसी जैसी बातों को ध्यान में रखा है। वहीं साकेत केसरी ने कहा कि डिवाइन सॉलिटेयर्स का अपना ऐप है, जिस पर उपभोक्ता डायमंड की कीमत ही नहीं देख सकते बल्कि डायमंड से जुड़ी हर जानकारी उस ऐप पर देख और समझ सकते हैं।