February 21, 2025

पूर्णिया में जीएमसीएच सफाईकर्मियों की हड़ताल, 3 महीने से वेतन न मिलने पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पूर्णिया। 3 महीने से वेतन न मिलने से नाराज पूर्णिया जीएमसीएच के सफाईकर्मी और गार्ड्स हड़ताल पर चले गए हैं। मेडिकल कॉलेज में 150 सुरक्षाकर्मी और 70 सफाईकर्मी एनजीओ के जरिए बहाल हैं। वेतन भुगतान और बढ़ोतरी को लेकर नाराज कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने जीएमडी नाम के एनजीओ पर वेतन भुगतान में लेट-लतीफी का आरोप लगाया। 220 कर्मियों को अब तक उनका वेतन नहीं मिला। जबकि पूरे बिहार के सभी जिलों के कर्मियों को ससमय उनके वेतन का भुगतान हो रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि वेतन भुगतान और बढ़ोतरी से जुड़ी मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता, ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। पूर्णिया जीएमसीएच में इस वक्त 70 सफाईकर्मी हैं। सभी पूरी ईमानदारी से अपने हिस्से का काम करते हैं, मगर उसके बाद भी उन्हें पिछले 3 महीने का वेतन नहीं मिला। अब घर तक चलाना मुश्किल हो गया है। वेतन भुगतान को लेकर एनजीओ से लेकर जीएमसीएच प्रबंधन को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनकी नहीं सुनी। थक हारकर उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा। वहीं कर्मियों ने बताया कि वो दिन रात मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में लगे रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें ससमय वेतन भुगतान भुगतान नहीं किया जाता। दिसंबर से लेकर फरवरी पूरे तीन महीने बीत चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें एक रुपए तक का भुगतान नहीं हुआ। कम वेतन होने के बावजूद सभी कर्मियों को 3 महीने का वेतन नहीं मिला। इनका पीएफ भी लटका है। इसकी वजह से घर चलाना तक मुश्किल हो गया है। सेविंग्स खत्म हों चुके हैं। कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है। इसके पहले कई बार अधिकारियों से मिलकर वेतन बहाल करने की गुहार लगाई गई है। वे भी एनजीओ से इस संबंध में बात करने की बात कहकर मामले को टालते रहे हैं। इसके बाद थक हारकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा है। अगर जल्द से जल्द उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो वे इसे लेकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

You may have missed