December 22, 2024

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव : CM नीतीश की चुनावी सभा में लगी नौकरी दो के नारे, शिक्षक बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

पटना। बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी बहाली की मांग कर रहे। वही हर बार की तरह सरकार बहाली का दावा कर रही, लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी सालों से आंदोलन कर रहे। वही शिक्षक बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी आज कुढ़नी पहुंच गए। बता दे की कुढ़नी में आज CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी शिक्षक अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए बहाली की मांग करने लगे। थोड़ी देर के लिए वहां पर स्थिति गंभीर हो गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलनरत्त अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया। वही इस संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने डैमेज कंट्रोल की भरपूर कोशिश की। वही कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए CM नीतीश ने कहा कि आज हम लोगों को यहां आने का मौका मिला। बहुत ही प्रसन्नता के साथ आप सब लोग यहां पर मौजूद हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। वही उन्होंने कहा की कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में मनोज कुशवाहा हमारे उम्मीदवार हैं। 7 पार्टियों का समर्थन है। सभी एकजुट होकर एक-एक बात कह रहे हैं। सब की समस्याओं को भी सुने हैं। सब के उत्थान के लिए काम होगा। अभी उपमुख्यमंत्री ने आपको बता दिया। यह भी बता दिया कि राज्य सरकार की तरफ से क्या किया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी यहां पर कुछ लोग दिखा रहे थे। अभी चले गए। उनको चिंता नहीं करना चाहिए। इसके बारे में जो शिक्षा मंत्री जी हैं पटना से घोषित करेंगे। यहां पर घोषणा करना उचित नहीं। जहां चुनाव होता है वहां नई घोषणा नहीं होती है। अगर रिपोर्ट हो जाएगा तो वह नियमों के खिलाफ होगा। यहां पर कुछ नहीं कहना है। सबकी चिंता है और कल्याण के लिए हम लोग काम कर रहे हैं। अधिक से अधिक बहाली हो, जितना तेजी से काम हो सकता है वह काम कर रहे हैं. मीटिंग में जाकर पोस्टर दिखाने की जरूरत नहीं है। हम लोग कह चुके हैं, इसलिए चिंता मत करिए। आप लोगों से आग्रह करेंगे कि अपने हित में वोट करिएगा. आपको जो हित लगे उसी हिसाब से वोट करिए। काम तो हम करते रहेंगे। सरकार सबके हित में काम करती रहेगी। वही उन्होंने कहा की हम लोग पूरे बिहार में 10लाख लोगों को नौकरी देंगे और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। यह सब काम हम लोग कर रहे हैं। लोगों के उत्थान और विकास का काम कर रहे हैं। वही नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बाकि दल एक तरफ दूसरी तरफ अकेली BJP है। उसके नेता हैं वो अनाप-शनाप बोल रहे ताकि कोई जगह मिल जाय। उधऱ से तो कुछ होना नहीं है। सिर्फ प्रचार-प्रसार करेंगे। हर तबके के लोग एक साथ मंच पर बैठे हुए हैं। कुछ जाति में ज्यादाकर उल्टा-पुल्टा कराते हैं। हम सबके हित में काम करते हैं। मेरा आग्रह होगा कि इन सब बातों का ध्यान दीजिएगा। मुख्यमंत्री ने सभी से हाथ उठाकर समर्थ देने का आग्रह किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed