जमुई में दो लड़कियों ने मंदिर में की एक दूसरे से शादी: पिता ने दर्ज कराया केस, इलाके में हो रही चर्चा
जमुई। बिहार के जमुई जिले में दो लड़कियों ने एक-दूसरे शादी कर ली। 18 साल की निशा और 19 साल की कोमल घर से भागकर 2 दिन से पटना में लॉज में रह रही थीं। कोमल लखीसराय की रहने वाली है और निशा लक्ष्मीपुर की। दोनों लड़कियां मैट्रिक की स्टूडेंट हैं। 24 अक्टूबर को दोनों घर से मेला देखने की बात कहकर निकली थीं। घर से भागकर दोनों लक्ष्मीपुर से जमुई आ गईं। यहीं एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। 26 अक्टूबर को निशा के पिता अजीत तांती ने कोमल के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को फोन कर 27 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा। फोन आने के बाद 26 अक्टूबर को ही दोनों पटना से घर के लिए निकलीं। निशा ने बाल कटा रखे थे, जबकि कोमल ने मांग में सिंदूर लगाया था। ट्रेन में उनकी हरकत देखकर लोगों को शक हुआ। लोगों ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमने शादी कर रखी है। दो लड़कियों की शादी की बात पर लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाने पहुंचने पर दोनों ने कहा कि हमने शादी कर ली है। हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। हमें अलग करने की कोशिश की तो जान दे देंगे। कोमल ने बताया कि निशा से मुलाकात उसकी मुलाकात डेढ़ साल पहले मामा की शादी में लक्ष्मीपुर में हुई थी। मोबाइल नंबर एक्जेंच हुए। दोनों में बातें होने लगीं। पहली बार में ही मैं उसे दिल दे बैठी थी। मैंने उसे प्रपोज किया। इसके बाद उसने भी मेरा प्रप्रोजल एक्सेप्ट कर लिया। हमने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया। घर वालों को बिना बताए हमने 24 अक्टूबर को मंदिर में शादी कर ली। निशा से बात की तो उसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट भी इस शादी को मानती है। हम समलैंगिक विवाह कर सकते हैं। इसलिए हम दोनों ने शादी कर ली। निशा ने बताया कि डेढ़ साल से हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। अगर अलग करने को कोशिश की तो हम जान दे देंगे। परिवार वाले अपनी जगह पर सही है। हम अपनी जगह पर सही है।