November 21, 2024

PATNA : आदर्श बाल विद्यालय के बच्चियों ने लहराया परचम

पटना। सुसमय द्वारा संचालित आदर्श बाल विद्यालय दीघा के परिसर में फाइनल परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा सुसमय के संरक्षक बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ला ने किया। प्रथम से अष्टम वर्ग तक में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में अधिकांश लगभग 98 प्रतिशत तक बच्चियों ने अपने अपने क्लास में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। वही इस अवसर पर उपस्थित अजीत कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकारी स्कूलों की तर्ज पर RTI से संबंधित स्कूलों के बच्चों को भी सरकार द्वारा स्कॉलरशिप की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा जारी करने की पहल होनी चाहिए। वही उन्होंने ने बच्चों से बात चीत के दौरान पाया कि प्रायः बच्चे मजदूर घर एवं अति निम्न आय परिवार के बच्चे हैं। वही इस मौके पर उपस्थित सीनियर टीचर आरती कुमारी ने कहा कि बच्चों में कुछ करने की ललक है, यदि मौका मिले तो बच्चे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वही इस कार्यक्रम में स्कूल निर्देशिका ऊषा दूबे, सुसमय अध्यक्ष रीता मिश्रा, प्राचार्या रश्मि दुबे, शिक्षिका शैलीन, प्रियंका कुमारी के अलावा काउंसिल मेंबर सृष्टि राज, स्नेहा राज, सिमरन कुमारी,ऋतु राज, प्रिंस कुमार, संकेत नाथ के अलावा सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति रही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed