सरकारी स्कूल की बच्चियों ने साफ सुथरा स्कूल रखने में दिया योगदान, बनाई सुंदर-सुंदर आकृतियां
फुलवारीशरीफ, (अजित)। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में माह के पांचवें शनिवार को व्यक्तिगत स्वच्छता अपने आसपास के परिसर घर और विद्यालय की स्वच्छता के संबंध में बच्चों को सर्वप्रथम चेतना सत्र में जानकारी दी गई। शिक्षिका नीतू शाही के साथ बच्चों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई किए। शिक्षिका बताती है बच्चों को अगर शिक्षक का साथ मिले तो वह हर कार्य को आसानी से सीख लेता है। शिक्षिका द्वारा स्वच्छता से संबंधित कविता के माध्यम से बच्चों को साफ-सफाई की बाते बताई गई। सुखद शनिवार के तहत तरह-तरह के क्राफ्ट कबाड़ से जुगाड पुराने कैसेट से मछली बनाना सिखाया गया। बच्चों को पेपर से हंस भी बनाने सिखाए गए। शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चे अब काफी मशहूर हो रहे है कबाड़ से जुगाड़ बनाने में बड़े ही माहिर है।