December 23, 2024

सड़क दुर्घटना : गया में 10 वर्षीय बच्ची को ऑटो ने मारी टक्कर, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया जिलें के खिजरसराय में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इसमें पहली घटना में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना में ग्रामीण चिकित्सक घायल हो गया। वही ग्रामीण चिकित्सक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है। वही खास बात यह है कि दोनों हादसे ऑटो चालक की वजह से ही हुई है। पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल ऑटो चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। बता दे की पहली घटना खिजरसराय के बाना गांव की भुइं टोली के निकट सड़क पर हुई। बता दे की 10 वर्षीय शिल्पी कुमारी सड़क किनारे जलवान के लिए लकड़ी चुन रही थी। वही इस बीच एक ऑटो चालक ने उसे धक्का मार दिया। इससे शिल्पी सड़क पर बेहोश कर गिर पड़ी और ऑटो चालक वहां से ऑटो लेकर फरार हो गया।

वही आसपास के लोगों ने शिल्पी को किसी तरह सरकारी हॉस्पिटल खिजरसराय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी घटना खिजरसराय के आइमा में हुई। आइमा गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक पिंटू कुमार पैदल सड़क मार्ग से जा रहे थे। वही इसी बीच एक ऑटो चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। वही इससे वह लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर गए और अचेत हो गए। वही इस बीच ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पिंटू को सरकारी हॉस्पिटल ले गए। जहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। आइमा के लोगों का कहना है कि पिंटू की हालत ठीक नहीं है। उसे गंभीर चोटें आई हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed