February 7, 2025

सीवान : पांच साल की बच्ची के साथ पहले की जबरदस्ती फिर कर दी हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर किया हमला

सीवान । पचरूखी थाने के अलापुर गांव में मंगलवार की सुबह पांच साल के मासूम का शव मिला है। पुलिस को संदेह है कि मासूम के साथ हत्या से पहले आरोपित ने जबरदस्ती की है।

मासूम गांव के अनूप सिंह की बेटी अनुष्का थी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। आरोपित सिसवन थाना के सुबही रामगढ़ गांव का प्रदीप सिंह है जो आलापुर गांव में मामा के घर आया था।

सोमवार की शाम से ही अनुष्का लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। देर शाम तक जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

फलस्वरूप पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपित को शाम में ही पकड़ पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस के कड़ाई के बाद देर रात आरोपित ने घटना को स्वीकार करते हुए शव छिपाने वाले जगह की जानकारी दी।

उधर, पुलिस आरोपित को साथ लेकर जब शव की बरामदगी के लिए मंगलवार की सुबह गांव पहुंची तो बेकाबू भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस के वाहन का शीशा तोड़ दिया। हमले में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।

You may have missed