February 6, 2025

PATNA : मसौढ़ी में कोचिंग जा रही छात्रा की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, फायरिंग करते फरार हुए अपराधी

पटना, अजीत। राजधानी पटना के मसौढ़ी में सोमवार को सुबह-सुबह कोचिंग जा रहे एक छात्रा को बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े छात्र की हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल हो गया और अफरा तफरी मच गई। हत्या की वारदात के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए । घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर सूचना मिलते ही एएसपी मसौढ़ी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है। मृतक स्थानीय चपौर गांव के रहने वाली छात्रा अनामिका बताई जाती है। मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास अपराधियों ने कोचिंग जा रही छात्रा को निशाना बनाते हुए गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी। गोली छात्रा की कनपटी में सटाकर मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि अनामिका रोज अपने गांव से मसौढ़ी पढ़ाई करने के लिए आती थी और सोमवार को भी कोचिंग ही जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के पीछे कारण का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन बताया जाता है की हत्या करने वाला युवक गोली मारने के बाद पटेल नगर की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ पटेल नगर इलाके की भी घेराबंदी कर दी है। मसौढ़ी में लगातार हो रही वारदात के बाद देखना यह होगा कि इस घटना में पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को भी खबर दिया है। परिजनों के आने के बाद ही कुछ मामले का पाता चल पाएगा फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना के बाद लोग सकते में हैं।

You may have missed