समस्तीपुर में बाइक पर जा रही युवती के सिर में गोली मारकर हत्या, अपने नाना के घर जा रही थी

समस्तीपुर । सरायरंजन थाना क्षेत्र की झखड़ा पंचायत के कबरा चौर में बदमाशों ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने युवती का शव पड़ा देखा पुलिस को मामले की जानकारी दी।

युवती की पहचान करिहारा गांव की राधा कुमारी के रूप में हुई है। सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन में जुटी हुई है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

युवती किसी युवक के साथ बाइक से अपने नाना के घर शाहजहांपुर जा रही थी, तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक पर बैठी युवती के सिर में गोली मार दी। उसके हाथ पर मेहंदी से अंकित झा का नाम लिखा है।

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवती एक बाइक पर किसी युवक के साथ जा रही थी। उसके पीछे दो बाइक चल रही थीं। बाइक पर सवार युवकों की ग्रामीण पहचान नहीं कर सके। कुछ देर बाद उसी रास्ते से घर लौट रहे कुछ ग्रामीणों की सड़क पर गिरी युवती की लाश पर नजर पड़ी। उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी पुलिस को दी गई। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। शव के पास एक खोखा भी बरामद हुआ है।

You may have missed