मुंगेर में जादू-टोना के चक्कर में मासूम बच्ची की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

मुंगेर । जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई। इस मामले में मुंगेर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी जग्गनाथ जलारेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जादू-टोना के चक्कर में बच्ची की हत्या हुई है।

उन्होंने बताया कि पढहम के दिलीप चौधरी की पत्नी का गर्भ नहीं ठहर रहा था। इसी कारण वह खगड़िया में बाबा के दरबार में गया था। बाबा के कहने पर उसने तनवीर आलम और दशरथ कुमार के सहयोग से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद बाबा के पास चला गया। जहां बाबा ने बच्ची की हत्या के बाद ताबीज बना कर दी।

दिलीप चौधरी की पत्नी गर्भवती है और उसका फिर से गर्भपात ना हो, इसी कारण बाबा ने ताबीज दी। पुलिस ने ताबीज सहित घटनास्थल के समीप से कुछ सामान बरामद किया है। इसके साथ ही इस मामले में तीनों आरोपियों के अलावा परवेज आलम को भी गिरफ्तार किया है।

You may have missed