मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर तीन मनचले युवकों ने की मारपीट

मुजफ्फरपुर। जिले के ब्रह्मपुरा में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को रास्ते में रोक कर मनचले तीन युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

छात्रा के शोर मचाने पर जनप्रतिनिधि के गार्ड ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। इस संबंध में पीड़िता ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर कराई है। इसमें तीनों को आरोपित किया गया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अहियापुर थानाक्षेत्र की रहनेवाली है। वर्तमान में वह ब्रह्मपुरा में रहती है। प्रत्येक दिन की तरह वह कोचिंग से लौट रही थी।
इस दौरान तीनों आरोपित ने उसे रास्ते में घेर लिया और अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की। उसके शोर मचाने पर लोग की भीड़ जमा हो गई।
पीड़िता ने बताया कि एक आरोपित उसे तीन साल से परेशान कर रहा है। उसे अकेले देख कर छेड़खानी करता है। उसकी वजह से कोचिंग छोड़ कर घर पर पढ़ती थी। थानेदार ने बताया कि एफआईआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।