बांका में शादी की नीयत से युवती का अपहरण, जानें आगे क्या हुआ
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/child-kidnap.jpg)
बांका । बांका में आधी रात को एक युवती घर से लापता हो गई। सुबह जब पिता उठे तो देखा बेटी के कमरे का दरवाजा खुला है, तलाश की तो पता चला कि वह घर पर नहीं है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
आसपड़ोस के लोगों को भी उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। हालांकि पिता ने शक के आधार पर अपहरण का एफआईआर कराई।
दरअसल, थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत युवती का अपहरण कर लिया। इस बाबत युवती के पिता ने एकसिंघा गांव निवासी युवक पर बेटी को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण का मामला टाउन थाना में दर्ज कराई है।
युवती के पिता ने बताया कि गुरुवार की सुबह बेटी के कमरे का दरवाजा खुला होने पर देखा की वो अपने कमरे में नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। इस बीच जानकारी हुई की एकसिंघा गांव के शेखर कुमार उसे बहला फुसला कर ले गया है।
जब युवक के पिता को फोन पर जानकारी दी तो पिता ने तीन से चार घंटे में बेटी को सही-सलामत घर पहुंचाने का वादा किया, लेकिन देर शाम तक युवती को उसके घर पर नहीं पहुंचाया गया।
इधर युवती का युवक के साथ फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।