February 8, 2025

सीवान : पांच युवकों ने युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, परिजनों को इस तरह मिली जानकारी

सीवान। असांव थाना क्षेत्र के पचबेनिया गांव में बुधवार को शौच के लिए गई युवती का पांच युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब लड़की देर शाम तक घर नहीं पहुंची। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पचबेनिया गांव की पीड़िता घर से निकलकर चवर में शौच करने गई थी। तभी गांव के ही पांच युवक घात लगाकर बैठे हुए थे।

पीड़िता ने कहा कि सभी उसे मुंह दबाकर चवर में ले गए और वहां उसको जबरन नशे की सुई और गोली खिलाकर बेहोश कर दिया। उसका आरोप है कि पांचों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती की और उसे गंभीर हालत में घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। परिजनों को इसकी सूचना तब हुई जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची।

परिजन उसको ढूंढते हुए चवर की तरफ गए। ग्रामीणों ने बताया कि वह चवर में बदहवास हालत में कराह रही थी। जिसको लेकर परिजन घर आए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

असांव थाना क्षेत्र के पचबेनिया गांव में बुधवार को हैवानियत करने वाली घटना के बाद लोगों में दहशत है। घटना की सूचना मिलने के बाद असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने पुलिस बल के साथ रात भर छापेमारी की। पुलिस घटना में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी छापेमारी करने में जुटी हुई है।

एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना की गहनता से जांच और इसमें शामिल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed