December 16, 2024

छपरा में नंबर मांगने पर लड़की ने मनचले को चप्पलों से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बिहार। छपरा के लहलादपुर से सोशल मीडिया में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जनता बाजार थाना क्षेत्र के ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय के समीप का बताया गया है। वायरल वीडियो में सफेद रंग का स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्रा एक मनचले युवक की चप्पल से पिटाई करती हुई नजर आ रही है। वही अब लोग वीडियो देखकर छात्रा को मर्दानी की उपाधि देने लगे है। बता दे की मनचले युवक छात्राओं को राह चलते छेड़खानी करते है या फब्तियां कसते हैं। कभी लोक लाज के डर से अक्सर छात्राएं चुप रह जाती है। वही इस वीडियो को देख लोग छात्रा की निडरता को खूब सराह रहे है। लोगों की मानें तो पिटाई करने वाली छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। जबकि मनचला युवक सिकटिया गांव का बताया गया है।

मोबाइल नंबर मांग रहा था मनचला, लड़की ने सरेआम शुरू की चप्पल से पिटाई

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जनता बाजार के एक निजी विद्यालय की छात्रा को एक युवक द्वारा रोजाना बिछा किया जाता था। मनचले युवक ने हद तो तब कर जब विद्यालय से घर जा रही लड़की के सामने खड़ा होकर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। छेड़खानी से परेशान युवती ने लड़के को सरेआम चप्पल से पिटाई शुरू का दिया। इस घटना को देख पास के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने युवक को पकड़ पिटाई करने के साथ वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed