PATNA : धनरूआ में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने दो संदिग्धो को किया गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना में संदिग्ध अवस्था में 35 वर्षीय विवाहित युवक का शव मिला है। मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के शिबू चक गांव की है जहां एक 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतक युवक उमेश मांझी उर्फ भुंडल मांझी स्थानीय गांव का ही रघुवर मांझी का पुत्र बताया जाता है। जानकारी के अनुसार उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। इसके बाद उसके चाचा छोटे मांझी ने ही उसको पाल-पोसकर बड़ा किया था। मृतक युवक के चाचा की माने तो गुरुवार की रात वह घर में अकेला ही सोया था, उसकी पत्नी राजमहली देवी दो दिन पहले ही रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने मायके चली गई थी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना की रात हत्यारे ने पहले तो उसके गले में साड़ी बांधकर उसका गला घोट दिया है और बाद में घर में ही लगे बंरेडी से बांधकर उसे लटका दिया। सुबह में जब स्थानीय लोगों को युवक की मौत की खबर हुई तो उक्त युवक के शव को नीचे उतारा गया। साथ ही इसकी जानकारी धनरूआ पुलिस को दी गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पूरे घटना की जांच डॉग स्क्वायड की टीम से करवाने की मांग की है। वही मृतक के चाचा छोटे मांझी ने पुरे मामले में अपने ही सगे पुत्र और उसकी पत्नी पर अपने भतीजे की हत्या का आरोप लगाया है। इधर पूरे मामले में धनरूआ थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी बनाए गए संजय मांझी और उसकी पत्नी पूनम देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से पुलिस को शव के साथ खून लगी साड़ी व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुए हैं। पूरा मामला फिलहाल संदिग्ध लग रहा है, फॉरेंसिक जांच की मदद से पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।